जब एक पार्टी को अपनी ही पार्टी के लोगों से सरकार गिरने का खतरा हो जाए तो सवाल तो उठते ही हैं. जब एक पार्टी की आपस की लड़ाई अदालतों तक पहुंच जाए तो उठेंगे ही. ऐसा ही कुछ हो रहा है कांग्रेस पार्टी में. इसी साल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए और अब राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. राजस्थान कांग्रेस की लड़ाई तो अदालत तक पहुंच चुकी है. कांग्रेस में ऐसी ही घटनाओं के देखते हुए अब लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या बनने वाली है युवा मुक्त कांग्रेस?