मिस पंजाब रह चुकी मोनिक को कोई और नहीं बल्कि उनका पति ही दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा है. मोनिका को पति ने घर से बाहर निकाल दिया है. इतना ही नहीं मोनिका को छोड़कर पति कनाडा जा चुका है. मोनिका पेशे से इंजीनियर भी है.