भारत में पुलवामा हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान जारी कर प्रतिक्रिया जाहिर की है. जहां उन्होंने हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच के रिश्तों में कड़वाहट को लेकर चिंता जताई, वहीं पाकिस्तान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उसे दी जाने वाली 1.3 बिलियन डॉलर की मदद पर रोक लगा दी. इतना ही नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ने बयान में ये भी कहा कि भारत कुछ बड़ा करने वाला है.
After the Pulwama attack in India, US President Donald Trump has responded by issuing the statement. While he raised concerns about the bitterness between the Indo-Pak relations after the attack. He said, stopped paying Pakistan the 1.3 billion dollars that they were paying them. Not only this, the American President also said in the statement that India is looking at something very strong.