अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की आगामी भारत यात्रा का देशभर के लोग पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं. लेकिन यात्रा से पहले डोनल्ड ट्रंप ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसने भारत के उत्साह को थोड़ा ठंडा कर दिया है. दरअसल ये माना जा रहा था कि ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच एक बड़ी ट्रेड डील को अंतिम रूप दिया जा सकता है लेकिन ट्रंप ने अपनी पहली भारत यात्रा से पहले साफ कर दिया है कि अभी ऐसी कोई ट्रेड डील नहीं होने वाली. इस वीडियो में हम आपको इस ट्रेड डील के बारे में बताएंगे और ये भी आपको बताएंगे कि दोनों देशों के बीच इस ट्रेड डील के टलने की वजह क्या हैं.