रेमेडेसिविर एक ऐसी दवा है, जो कोरोना वायरस से लड सकती है. मेडिसिन ऑफ शिकागो के वैज्ञानिकों ने करीब 125 कोरोना संक्रमितों पर इस दवा का प्रयोग किया और उन्हें इसके नतीजे सकरात्मक मिले हैं. हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के बाद कोरोना के उपचार के लिए अब इस दवा की भी चर्चा हो रही है. क्या है पूरा मामला, ज्यादा जानकारी दे हैं सईद अंसारी.