उत्तर प्रदेश के शामली में एक अजीबोगरीब वाक्या सामने आया है. एक अकेला शख्स पुलिसकर्मियों की गाड़ी से चाबी निकाल कर उन्हें गाली गलौज देता नजर आया. इतना ही नहीं नशे में धुत इस शख्स ने पुलिस की पिटाई करने की भी कोशिश की. दर्जन भर से ज्यादा पुलिसकर्मी इस शराबी युवक को कब्जे में करने की देर तक कोशिश करते रहें लेकिन वो उन्हीं पर भारी पड़ता रहा. मामला तब बिगड़ा जब सड़क के किनारे शराब पी रहे इस युवक को पुलिस ने ऐसा करने से मना किया. बाद में उसे कब्जे में लेकर थाने लाया गया.
A drunken man misbehaved with UP Policemen in Shamli district of Uttar Pradesh. The man was trying to beat the Policemen. The Policemen were unable to handle the drunken man. Watch video to know the complete incident.