पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाके में इस बार मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पहाड़ों पर सर्दी तो पड़ रही है लेकिन पहले के जैसी बर्फबारी का अब भी इंतजार है. वहीं मैदानी इलाकों में भी मानसून के बाद होनी वाली बारिश होना बाकी है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार शिमला में क्रिसमस का जश्न बिना बर्फबारी के मनाना पड़ सकता है.