मौसम का मिजाज इन दिनों समझ से बाहर है. कब आंधी आ जाए, कब बारिश होने लगे, कुछ नहीं कहा जा सकता. मैदान में तेज हवाओं का सितम है, तो पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी ने लोगों को हैरान कर दिया है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि कुदरत की ये कैसी टेढ़ी चाल है कि मई के महीने में बर्फ की चादर बिछ गई है.