दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड में मंगलवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. 7 बजकर 1 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 5 मापी गई. जिसके चलते लोग सहम गए और दफ्तरों -घरों से बाहर निकल आए. हालांकि इस भूकंप की वजह से अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. हालांकि, अभी किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. इस भूकंप का केंद्र भारत-नेपाल सीमा पर था.
A moderate earthquake struck a forest region in Nepal Tuesday evening. Tremors of the earthquake were reported from Delhi, the larger National Capital Region and parts of North India. Tremors of the earthquake were reported from Delhi-NCR and Uttarakhand . According to initial information, the epicenter of the earthquake was near the India-Nepal border. The earthquake was measured at magnitude 5.0 on the Richter scale.