चुनाव आयोग ने केजरीवाल की वीवी पैट स्लिप के जरिए दोबारा काउंटिंग की मांग को खारिज कर दिया है. इसके अलावा दिल्ली के चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने सीएम अरविंद केजरीवाल के ईवीएम की जगह बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली नगर निगम (MCD) का चुनाव ईवीएम के माध्यम से होगा. दिल्ली में 22 अप्रैल को एमसीडी के चुनाव होंगे और 25 अप्रैल को मतगणना होगी. तारीख के ऐलान के साथ ही अचार संहिता लागू हो गई है.