एलेक्जेंड्रिआ से काहिरा जा रहा इजिप्ट एयर का विमान हाईजैक हो गया है. इजिप्ट एयर ने ट्वीट कर विमान के हाईजैक होने की पुष्टि की है. हाईजैक करने के बाद विमान को साइप्रस के लरनाका एयरपोर्ट पर लैंड किया गया है. इस जहाज में सवार यात्रियों को छोड़ दिया गया है. क्रू मेंबर समेत चार विदेशी नागरिक अपहरणकर्ता के साथ विमान में मौजूद हैं.