बकरीद और सावन का आखिरी सोमवार एक साथ मनाया जा रहा है.  दिल्ली के चांदनी चौक में मंदिर और मस्जिद एक दीवार के फासले पर हैं और मंदिर के पुजारी और मस्जिद के इमाम ने मिल कर दोनों त्योहार मनाए.  देखिए प्रशस्ति शांडिल्या की रिपोर्टर डायरी.