हौसले मजबूत हों, इरादे बुलंद हों तो एक और एक मिलकर दो नहीं ग्यारह होते हैं. देश अपने 71वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने जा रहा है. ये हमारे लिए गौरव की बात है. लेकिन इसी घड़ी देश में कहीं बाढ़ है तो कहीं पूरा शहर बीमार है. जी हां नेहा, बिहार जबरदस्त बाढ़ की चपेट में है और उससे सटे यूपी के गोरखपुर में दिमागी बुखार बच्चों की जान ले रहा है.