एक और एक ग्यारह की साख पेशकश में आपका स्वागत है. 16 साल पुराने गुजरात दंगों के मामले में गुजरात हाईकोर्ट अब से कुछ देर में बड़ा फैसला सुनाएगा. पूर्व मंत्री माया कोडनानी समेत 32 दोषियों पर कोर्ट का फैसला आएगा. इसके अलावा हम मुख्यमंत्री नंबर वन - योगी आदित्यनाथ की भी बात करेंगे .. फेसबुक फेज की लोकप्रियता में योगी ने सभी को पीछे छोड़ दिया. पर बड़ा सवाल ये है कि - क्या वो अपराध मुक्त प्रदेश में यूपी नंबर वन बनेगा?
2002 के नरोदा पाटिया नरसंहार में आज फैसले का दिन है. इस केस में स्पेशल कोर्ट ने बीजेपी विधायक माया कोडनानी और बाबू बजरंगी समेत 32 को दोषी ठहराया गया था. इन्हीं की अर्जी पर गुजरात हाईकोर्ट थोड़ी देर में फैसला सुनाने वाला है. गुजरात की पूर्व मंत्री कोडनानी के वकील ने हाईकोर्ट में पुख्ता सबूत न होने की दलील दी थी ...वहीं ..एसआईटी ने कोडनानी के लिए फांसी की मांग की है.