क्या कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के रिश्ते की उलटी गिनती शुरु हो गई है. एक और एक ग्यारह में आज सबसे पहले उस बैठक की बात होगी जिसमें अमित शाह कश्मीर में बीजेपी के मंत्रियों से गठबंधन के भविष्य पर खुलकर बात करने वाले हैं. एक और एक ग्यारह में आपको दिखाएंगे कि कैसे बिहार में स्कूली बच्चों के साथ खिलवाड़ हो रहा है. हमारी ये एक्सक्लूसिव खबर नीतीश कुमार के सुशासन के दावे का दम निकाल देगी. पूरे भारत में आग और पानी का तांडव जारी है. एक और एक ग्यारह में आपको बारिश और आगजनी से हुई तबाही पर ग्राउंड रिपोर्ट दिखाएंगे. इसके अलावा आपको गोकशी के शक में जानलेवा पिटाई की दिल दहलाने वाली तस्वीरें दिखाएंगे.
कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी की दोस्ती का लगता है अंत करीब आ गया है. रमजान में सीजफायर के फैसले को लेकर दोनों पार्टियों में तनातनी बढ़ गई है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के मंत्रियों को दिल्ली बुलाया है. 12 बजे अमित शाह के साथ मंत्रियों की बैठक है. बैठक में पीडीपी से रिश्ते पर खुलकर बात होनी है.