आज एक और एक ग्यारह में हम आपको दिखाएंगे कि आर्मी चीफ को क्यों कहना पड़ा कि पाकिस्तानी आतंकियों को जमीन के ढाई फीट नीचे गाड़ देंगे और संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कैसे किया पाक को बेनकाब.
इस खास शो में हम आपको ये भी दिखाएंगे कि रोहिंग्या मुसलमानों के म्यांमार वाले गढ़ में हिंदुओं का कितना बुरा हाल है और दिल्ली में कहां छुपी है हनीप्रीत.
एक महीना हो गया लेकिन हनीप्रीत मिली नहीं और अब उसके देश की राजधानी दिल्ली में ही होने की खबर आ रही है. और उससे भी बड़ी खबर ये आ रही है कि दिल्ली हाईकोर्ट में आज दोपहर दो बजे उसकी अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई होनी है.
देश विदेश घूमकर हरियाणा पुलिस ने भी अब दिल्ली में दस्तक दी है. पंचकूला पुलिस ने दिल्ली के जीके इन्क्लेव में हनीप्रीत के लिए अरेस्ट वारंट के साथ छापा मारा लेकिन हनीप्रीत खट्टर की पुलिस के हाथ नहीं लगी. वैसे ही चित्तरंजन पार्क इलाके में भी हरियाणा पुलिस नाकाम ही रही.