2 अप्रैल के भारत बंद की आग अभी बुझी भी नहीं थी कि आज एक बार फिर भारत के कई शहर बंद की आग झुलस रहे हैं. कई जगहों से आगजनी और हंगामे की खबरें आ रही हैं. आपको बताएंगे भारत बंद का पूरा हाल. साथ ही हम बात करेंगे उन्नाव में हुए गैंग रेप मामले में हुई कार्रवाई की और मोदी के बिहार दौरे का बताएंगे पूरा हाल. देखें- 'एक और एक ग्यारह' का ये पूरा वीडियो.