आज एक और एक ग्यारह में हम आपको दिखाएंगे कि बीजेपी के अंदर से ही प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री जेटली पर किसने उठायी उंगली और क्यों...और ये भी दिखाएंगे कि बीएचयू में चीफ प्रॉक्टर तो गए लेकिन वीसी का क्या होगा.
इस खास शो में हम आपको ये भी दिखाएंगे कि गुजरात में पूजा पाठ से राहुल गांधी को कितना सियासी फायदा होगा और क्या आज होगा हनीप्रीत की किस्मत का फैसला.
बनारस हिंदू युनिवर्सिटी से, जहां लाठीचार्ज की शिकार छात्राओं की चीख दिल्ली पहुंचते ही बीएचयू प्रशासन बैकफुट पर आ गया. देर रात चीफ प्रॉक्टर को कुर्सी छोड़नी पड़ी.
आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक 26 नवंबर को रिटायर हो रहे वाइस चांसलर के पर भी कतर दिए गए हैं लेकिन सवाल है कि जब चीफ प्रॉक्टर गए तो वीसी क्यों नहीं .