एक और एक ग्यारह में आज की तमाम बड़ी खबरों हम आपको दिखाएंगे. सीलिंग को लेकर दिल्ली में इस वक्त क्या हलचल चल रही है. साथ ही बात होगी दावोस में पीएम मोदी के आज होने वाले भाषण और पद्मावती पर करणी सेना के यू टर्न की.
लाभ का पद मामले में आम आदमी पार्टी के 20 अयोग्य विधायकों ने दिल्ली हाईकोर्ट में नई अपील दाखिल की है. आम आदमी पार्टी के विधायकों के वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट में दलील दी कि लाभ का पद मामले में 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने वाले राष्ट्रपति के आदेश के बाद कहा था कि उनकी पुरानी अर्जी अर्थहीन हो गई है. ऐसे में अब वो राष्ट्रपति के आदेश का पूरा अध्ययन करने के बाद नई याचिका दायर कर रहे हैं.