आज एक और एक ग्यारह में बात सिर्फ डेरा सच्चा सौदा के गुरु गुरमीत राम रहीम सिंह की, जो अपने सिरसा के डेरे से पंचकुला के लिए निकल चुके हैं. जहां गुरमीत राम रहीम पर एक यौन शोषण के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत फैसला सुनाएगी. जी हां, अगले एक घंटे में हम आपको दिखाएंगे अदालत की पल पल की खबर... कैसे पंचकुला आज एक छावनी में तब्दील हो गया है... आखिर वो बलात्कार का मामला है क्या, जिसमें आरोप सीधे गुरमीत राम रहीम पर लगा... सिरसा से पंचकुला तक हमारे संवाददाता हर एक खबर पर पैनी नजर रखे हुए हैं.