एक और एक ग्यारह में आज इस बुलेटिन में हम सुनाएंगे बीजपी के उंगली तोड़ नेता का बयान... साथ ही बात होगी पद्मावती की जिसके खिलाफ ममता के मंत्री ने भी हल्ला बोल दिया है. आज के बुलेटिन में हनीप्रीत के रखवाले की गिरफ्तारी की खबर भी आपको दिखाएंगे... साथ ही आपको बताएंगे हार्दिक और कांग्रेस के बीच कैसे सील होगी डील...
पद्मावती के विरोध की आग रोजाना नए-नए राज्यों की दहलीज लांघ रही है...मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी फिल्म के रिलीज पर पाबंदी लगा दी है... इस फिल्म को लेकर देश के कई और शहरों में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं... बीजेपी राज्यो और बीजेपी के नेता विरोध में बोल रहे थे अब इसकी मुखालफत में कूद पड़े हैं. खास बात ये है कि ममता के मंत्री साधन सिंह ने तो यहां तक कह दिया है कि मौजूदा रुप में फिल्म रिलीज ही ना किया जाए.