गोरखपुर में बच्चों की मौत से लगता है योगी आदित्यनाथ ने कोई सबक नहीं लिया है. कानपुर के सबसे बड़े अस्पताल में एसी बिगड़ जाने से 4 मरीज की मौत हो गई. योगीराज में घूस की शिकायत करो तो उलटा मुकदमा हो जाता है. एक और ग्यारह में आपको दिखाएंगे कि कैसे रिश्वत की शिकायत करने पर एक शख्स पर एफआईआर हो गई. एक और ग्यारह में बात कश्मीर की भी होगी जहां गृह मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे के दौरान आतंकी हमले जारी हैं. बुलेटिन में आपको गुजरात भी ले जाएंगे जहां गीत-संगीत के कार्यक्रम में जमकर नोटों की बारिश हो रही है.
क्या यूपी में रिश्वत की शिकायत करने पर मुकदमा हो जाता है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि एक शख्स ने योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर 25 लाख रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. अभिषेक गुप्ता नाम के उस शख्स ने राज्यपाल राम नाइक को खत लिखा और रिश्लत मांगने की शिकायत की..राज्यपाल ने वो खत सीएम दफ्तर को भेजा..साथ में इस पर कार्रवाई करने की सिफारिश भी की. लेकिन फिर इस मामले में बीजपी आई. बीजेपी ने अभिषेक गुप्ता पर आरोप लगाया कि वो कार्यकर्ता ना होने के बावजूद पार्टी के नाम का इस्तेमाल कर रहा..बीजेपी ने अभिषेक गुप्ता पर मुकदमा चलाने की मांग की और अभिषेक गुप्ता पर एफआईआर दर्ज हो गई. हमने प्रमुख सचिव एसपी गोयल से बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया..इस बीच राजभवन के सूत्रों के हवाले से ये सफाई आई गई है कि राज्यपाल ने रूटीन के तहत ही अभिषेक गुप्ता का खत सीएम दफ्तर को भेजा था..लेकिन कुल मिलाकर ये पूरा मामला बेहद पेचीदा हो.