आज एक और एक ग्यारह में हम आपको दिखाएंगे कि मासूम प्रद्युम्न की हत्या गुडगांव के जिस रायन स्कूल में हुई, उसकी प्रिंसिपल पर कैसे मेहरबान हुआ स्कूल मैनेजमेंट और क्या राहुल गांधी बनने जा रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष.
इस खास शो में हम आपको ये भी दिखाएंगे कि गुजरात में गरबा कैसे दलितों के लिए बन जाता है जानलेवा और मुहर्रम पर यूपी में नफरत और हिंसा की आग लेकिन पहले शतक आजतक .
गुरुग्राम के रायन स्कूल में 8 साल के मासूम बच्चे प्रद्युम्न की हत्या का मामला अभी कोर्ट में है...लेकिन दोषी का फैसला होने से पहले ही स्कूल प्रबंधन ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने की आरोपी निलंबित प्रिंसिपल को अपनी दूसरी ब्रांच में नियुक्त कर दिया है.
रायन स्कूल मैनेजमेंट के इस फैसले से अभिभावक गुस्से में हैं...और सवाल ये भी उठता है कि कहीं ये पूरी जांच प्रक्रिया में लीपापोती का खेल तो नहीं.