हरियाणा की एक बहादुर बेटी की हिम्मत ने बिगड़ैल बेटों को अच्छी सबक सिखाई. जी हां, हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में सीनियर आईएएस अधिकारी की बेटी के अपहरण की कोशिश का आरोप प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे पर लगा है. अपनी सूझबूझ और हिम्मत से बिगड़ैल रईसजादों से खुद को बचाने वाली उस बहादुर बेटी वर्णिका कुंडू के साथ आजतक ने रात के वक्त ही उसी रास्ते पर सफर किया, जिसपर उनके साथ ऐसा हादसा हुआ...वो सारी रिपोर्ट..