आजाद भारत और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र... ये मुमकिन हुआ तो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के इरादे और हौसले से, जिनको महात्मा गांधी ने एक और एक से जोड़कर ग्यारह की ताकत में बदल दिया था. उसी इरादे, नीयत और हौसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से एक नए भारत का अरमान जगाया है. हम आपको प्रधानमंत्री के भाषण से जन्म लेती उम्मीदों की बात करेंगे और आपको देश के बड़े हिस्से में बाढ़ की मार की भी खबर दिखाएंगे.