एक और एक ग्यारह में आज हम आपको दिखाएंगे पीएम मोदी की स्पेशल मेहमान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी इवांका के भारत दौरे की स्पेशल कवरेज. इसके अलाव बात होगी फिल्म पद्मावती पर मचे घमासान की और दिखाएंगे कैसे महाराष्ट्र के तमंचेवाले मंत्री के वीडियो ने मचा दिया है राज्य में हड़कंप.
भारत का दुश्मन नंबर एक और जेहादी आतंकी हाफिज सईद ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि उसका नाम आतंकियों की सूची से हटाया जाए. लश्कर तैयबा जैसे खूंखार आतंकी संगठन का माईबाप ने ये याचिका तभी दाखिल की थी जब वो नजरबंद था. हाफिज की याचिका लाहौर की कानून फर्म ने दाखिल की है.
कंपनी के मालिक नावेद रसूल मिर्जा पाकिस्तान के नेशनल एकाउंटैबिलिटी ब्यूरो में प्रॉसीक्यूटर जनरल रह चुके हैं. हाफिज सईद को हाल ही में रिहा कर दिया गया है. अमेरिका ने हाफिज को रिहा किए जाने पर पाक सरकार से सख्त एतराज जताया है और उसे वापस कैद करने को कहा है.