एक और एक ग्यारह में आज हम आपको मुंबई की उस तबाही वाली बारिश की खबरों से रूबरू कराएंगे जिनसे चौबीसो घंटे दौड़ने वाला शहर आज थम सा गया है. हम आपको ये भी दिखाएंगे कि गोरखपुर का बीआरडी अस्पताल क्यों बन गया है मासूम बच्चों का काल, जहां 48 घंटे में 42 बच्चे मर गए और एक अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में ही कैसे लड़ पड़े दो डॉक्टर.