आज एक और एक ग्यारह में हम आपको दिखाएंगे कि क्या सोनिया गांधी मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को लामबंद कर पाएंगी और बीजेपी वाले नरेश अग्रवाल की राजनीति क्या है. हम आपको ये भी दिखाएंगे कि आसमान में विमान हादसों पर रोक की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई क्या है और घाटी में कौन कर रहा आतंकियों की जयजयकार.
राज्यसभा में पार्टी ने नहीं भेजा तो नरेश अग्रवाल समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में गए और वहां जाते ही भाषा की ऐसी मर्यादा भूले कि बीजेपी नेताओं को आपत्ति दर्ज करानी पड़ी. वैसे तो अग्रवाल ने जया प्रदा पर अपनी अमर्यादित टिप्पणी के लिए खेद जता दिया है लेकिन बिगड़े बोल और राजनीति में पाला बदलने का उनका पुराना इतिहास रहा है।