एक और एक ग्यारह में आज दिखाएंगे कि कैसे धमकीबाज पाकिस्तान अब एटम बम की धौंस दे रहा है. पाकिस्ता आंखें दिखा रहा है लेकिन उसके अपने पैर के नीचे की जमीन खिसक रही है. जिस कश्मीर पर उसने कब्जा कर रहा है. वहां पाकिस्तान सेना की थू-थू हो रही है. दिल्ली से सटे नोएडा में डंपिग ग्राउंड को लेकर जनता सड़क पर उतर आई है..एक और एक ग्यारह में नोएडा से इस स्टोरी पर अपडेट ग्राउंड रिपोर्ट होगी. एक और एक ग्यारह में आपको ये भी बताएंगे कि जंगल के गजराज गुस्से में क्यों हैं? और बताएंगे कि यूपी के एक गांव का हाल जहां जंगल से भटके एक बाघ ने आतंक मचा रखा है.
पाकिस्तान को गीदडभभकी देने की आदत हो गई है..इस बार उसने भारत को एटम बम से हमला करने की धौंस दी है. सीजफायर पर शांति वार्ता के फौरन बाद पाकिस्तान ने धमकी की नई किश्त जारी कर दी है. जिसे सुनकर पाकिस्तान की सोच पर सिर्फ और सिर्फ तरस आती है.