एक और एक ग्यारह में अगले एक घंटे में हम आपको दिखाएंगे कैसे बालीवुड के एक मशहूर सिंगर पर लगा है बच्चों से दुर्व्यवहार का आरोप. साथ ही आपको दिखाएंगे थप्पड़ कांड में फंसे आम आदमी पार्टी के दो विधायकों का आज क्या होगा.
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर पापॉन महंता पर रियाल्टी शो के बच्चों से दुर्वव्यहार का आरोप लगा है. ये आरोप उस वीडियो के सामने आने के बाद लता है जिसे खुद पापॉन ने अपने फेसबुक पर अपलोड़ किया है. इस वीडियो में वो एक रियालिटी शो के बच्चों के साथ दिखाई दे रहे हैं जिसमें से एक बच्ची को उन्होने किस किया है. लेकिन पापॉन के इस वीडियो पर सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने आपत्ति जताते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार और सरंक्षण आयोग को चिट्ठी लिख दी है. आपको बता दें कि पापॉन ..सुल्तान, दम लगा के हइशा, दम मारो दम जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम कर चुके हैं. इनका गाना मोह मोह के धागे काफी हिट हुआ था और फिलहाल ये टीवी सिंगिंग रियाल्टी शो के जज भी हैं और वीडियो में उसी रियाल्टी शो के बच्चों के साथ वो दिखाई दे रहे हैं.