2019 से पहले अयोध्या मुद्दा फिर गरमा रहा है. लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की साधु-संतों से मुलाकात हो रही है. एक और एक ग्यारह में आज इस बैठक की पूरी अपडेट बताएंगे. देश बढ़ती आबादी से जूझ रहा है. लेकिन गोवा की गवर्नर मृदुला सिन्हा को लगता है कि हम दो हमारे तीन का फंडा ही सही है. एक और एक ग्यारह में दिखाएंगे क्या कहा गोवा के गवर्नर ने. गृह मंत्री राजनाथ सिंह दो दिनों के कश्मीर दौरे पर श्रीनगर पहुंच गए हैं..एक और ग्यारह में इस दौरे पर भी पूरी अपडेट होगी. बात लखनऊ के टुंडे कबाब की भी होगी जहां कबाब लाने में देरी पर दनादन मारपीट हो गई और आपको रजनीकांत की नई फिल्म काला को लेकर दर्शकों की दीवानगी भी दिखाएंगे जो कई राज्यों में सिर चढ़कर बोला है.
पूर्व राष्ट्रपति और खांटी कांग्रेसी रहे प्रणब मुखर्जी आज आरएसएस के आंगन में नजर आएंगे. प्रणब मुखर्जी नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं. आज का ये वो राजनीतिक घटनाक्रम है जिससे बीजेपी को नैतिक मजबूती मिलेगी और कांग्रेस की बेचैनी बढ़ सकती है. आजतक को प्रणब मुखर्जी के कार्यक्रम की पूरी डिटेल मिली है. शाम साढे पांच प्रणब मुखर्जी आरएसएस मुख्यालय पहंचेंगे..मोहन भागवत और भैयाजी जोशी के साथ चाय पिएंगे. उनका संघ के पदाधिकारियों से परिचय कराय़ा जाएगा. हेडगेवार की मूर्ति पर प्रणब मुखर्जी माला चढाएंगे. शाम 6 बजकर 35 मिनट पर प्रणब मुखर्जी का भाषण होगा. 20 पेज का भाषण वो अंग्रेजी में पढ़ेंगे. इसके बाद मोहन भागवत बोलेंगे.