आज का दिन तो राज्यसभा में वोटिंग के नाम है. बीजेपी बनाम विपक्ष के इस चुनावी संग्राम में भारी रस्साकशी जारी है. 6 राज्यों की 25 सीटों के लिए हो रही भिड़ंत में इस वक्त वोट पड़ रहे हैं. अब से कुछ देर पहले आई एक खबर ने विपक्ष की चिंता बढ़ा दी है. बीएसपी के विधायक अनिल सिंह खुल कर बीजेपी के पक्ष में आ गए हैं. उन्होंने कह दिया है कि वो योगी महाराज के लिए मतदान कर रहे. इस सियासी तिकड़म और पालाबदली का सारा फोकस उत्तप्रदेश की दसवीं सीट पर है.
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. आम आदमी पार्टी के विधायकों की सदस्यता रद्द करने के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. इन दोनों ही खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी.
राज्यसभा में मतदान जारी है परिणाम क्या होगा. फिलहाल तय नहीं है. सारा ध्यान यूपी की दसवीं सीट पर केंद्रित है. जिसके लिए खींचतान चल रही है. बीएसपी के अनिल सिंह खेल बिगाड़ते दिख रहे हैं. चूंकि उन्होंने खुल कर बीजेपी के पक्ष में जाने का एलान कर दिया है. यूं तो अखिलेश यादव ने भी बीएसपी उम्मीदवार को जीत दिलाने की पूरी तैयारी कर रखी थी लेकिन अब खेल खऱाब होता दिख रहा है.