हम भाईचारा दिखाएं और आतंकी गोलियां चलाएं..कश्मीर में यही हो रहा है..एक और एक ग्यारह में आज हमारा फोकस कश्मीर पर होगा जहां आतंकियों ने एक पत्रकार को गोलियों से भून डाला है. राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या पर पूरा कश्मीर गुस्से में है. आपको शुजात बुखारी की आखिरी विदाई की वो तस्वीरें दिखाएंगे जिन्हें देखकर आप का खून भी खौलेगा. कश्मीर में आज उस जवान का भी जनाजा निकलेगा जिसके परिवार को आतंकियों ने ईद पर मौत का मातम दिया है...एक और एक ग्यारह में आप देखेंगे फौजी औरंगजेब की वो शहादत जो आतंकियो के प्रति आपकी नफरत और बढा देगी. एक और एक ग्यारह में आप धूल फांक रही दिल्ली का दर्द भी देंखेंगे.
दिल्ली को अभी दो-तीन और धूल फांकना होगा. तीन बाद भी दिल्ली को धूल के हमले से निजात नहीं मिल पाई है. तमाम इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरे को पार कर चुका है. बेचैन करने वाली बात ये है कि अगले दो से तीन दिन दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलने नहीं जा रहा. यानी दिल्ली का दम यूं ही घुटता रहेगा.