एक और एक ग्यारह में आज बात करेंगे...हिंदू आतंक की आहट की .. महाराष्ट्र एटीएस हिंदू संगठन के सदस्य के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. इसके साथ ही बात होगी... केरल में बारिश के कहर की...जहां भारी तबाही मची हुई है. इस तबाही में अब तक 26 लोगों की जान चली गई. एक और एक ग्यारह में इसके साथ ही बात करेंगे पहाड़ों पर कुदरत की तबाही का. किकी डांस कार से अब ट्रेन तक जा पहुंचा.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई ने कहा कि - हर धर्म में महिलाओं के साथ नाइंसाफी होती है. सिर्फ मुस्लिम धर्म में नहीं. यहां तक की भगवान राम ने शक की वजह से सीताजी को छोड़ दिया था. हम आपको बता दें कि आज ही राज्यसभा में संशोधित तीन तलाक बिल पेश होना है और इससे पहले ही कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने विवादित बयान दिया.