एक तरफ पीएम मोदी ने भाईचारे की बात की है तो वहीं चीन के घुसपैठ की खबर सामने आई है. चीन की गुस्ताखी का जीता जागता सबूत सामने आया है. आजतक के हाथ लगा चीनी फौज और वहां के सड़क निर्माण दल का अरुणाचल के टूटिंग सेक्टर में घुसपैठ का वीडियो. पिछले महीने चीनी फौज सड़क निर्माण दल के भारतीय सीमा मे एक किलोमीटर अंदर तक घुस गई थी.