एक और एक ग्यारह में कई बड़ी खबरों पर रहेगा हमारा ध्यान. आज संसद में तीन तलाक पर घमासान पर होगी हमारी नजर... साथ ही महाराष्ट्र् हिंसा के आरोपों का सामना कर रहे शंभाजी भिड़े से खास बातचीत भी आपको दिखांएंगे. इसके अलावा राज्यसभा की टिकट पर आम आदमी पार्टी में जारी घमासान में आए नए मोड़ की पूरी खबर बताएंगे... साथ ही दिखाएंगे दिल्ली से अमेरिका तक ठंड का हाल.
सभाजी भिड़े पर लग रहे हैं हिंसा भड़काने के आरोप... संघ से जुड़े रहे शंभाजी पुणे के सामाजिक कार्यकर्ता हैं. विवाद के बाद पहली बार संभाजी ने किसी टीवी चैनल से बात की है. आजतक संवाददाता कमलेश सुतार ने उनपर लग रहे आरोपों के बारे में उनसे बात की .. सभाजी का कहना है कि ये सारे आरोप गलत हैं.