आजतक के ऑपरेशन का डबल असर हुआ है. विधानसभा चुनाव में धांधली के खिलाफ आजतक के स्टिंग पर चुनाव आयोग एक्शन में है. 22 फरवरी के स्टिंग को लेकर FIR दर्ज करने का आदेश दिया. इस स्टिंग में यूपी के कई धंधेबाज नेताओं के चेहरे से नकाब उतर गया. चुनाव आयोग ने नकली उंगली से वोटिंग पर कार्रवाई को लेकर भी वीडियो मांगा.
इन दिनों सोशल मीडिया पर नकली उंगलियों की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है..वो तस्वीर इस वक्त आप अपनी टीवी स्क्रीन पर देख रहे हैं. इस तस्वीर के आधार पर कहा जा रहा है कि चुनावों में नकली उंगलियों के जरिये फर्जी मतदान करवाया जा रहा है.