पूरा देश लोकसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार कर रहा है. इसी बीच विपक्षी पार्टियों को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने वीवीपैट(VVPAT) मिलान की मांग को ठुकरा दिया है. विपक्षी पार्टियों ने आयेग से 50 फीसदी पर्चियों के मिलान की बात कही थी. चुनाव आयोग ने एक लंबे मंथन के बाद कहा है कि वीवीपैट पर्चियों की गिनती में कोई बदलाव नहीं होगा. जिस हिसाब से गिनती होनी थी, उसी हिसाब से होगी. बता दें कि विपक्ष की कई पार्टियों ने चुनाव आयोग से मांग की थी, वीवीपैट की पचास फीसदी पर्चियों का मिलान हो.
The Election Commission of India on Wednesday rejected demands of opposition parties regarding VVPAT. Over twenty Opposition parties on Tuesday met the Election Commission (EC) demanding that tallying of the VVPAT slips in five polling booths in each Assembly segment with the electronic voting machines (EVMs) be done prior to the counting of votes.