देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल 'आज तक' ने enba यानी Exchange4media News Broadcasting Awards 2016 में धूम मचा दी है. 'आज तक' को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के लिए बेस्ट टॉक शो का अवॉर्ड मिला.
आज तक की एंकर श्वेता सिंह को वेस्ट हिन्दी एंकर का अवॉर्ड मिला है. श्वेता सिंह 'आज तक' पर 'खबरदार' कार्यक्रम को होस्ट करती हैं. वहीं इंडिया टुडे को बेस्ट न्यूज कवरेज का अवॉर्ड मिला.