कोरोना संकट के बीच जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार देर रात से ही मुठभेड़ जारी है. आतंकवादियों और सेना के बीच फायरिंग हुई है. एनकाउंटर में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. बता दें सेना, सीआरपीएफ और पुलिस का साझा ऑपरेशन जारी है. पूरे इलाकों को खाली करा लिया गया है. देखें वीडियो.
An encounter broke out between militants and security forces in Nandimarg area of Damhal Hanjipora in South Kulgam district, Kashmir, late on Friday night and continued till the early hours of Saturday morning. Watch video.