पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी, दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक शीतलहर का कोहराम मचा हुआ है. अगले 2-3 दिनों में उत्तर भारत में शतीलहर बढ़ेगी. मौसम विभाग ने दी चेतावनी दी है कि पहड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी और 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है.
उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड ने लखनऊ में शून्य के करीब पारा ला दिया है. वहां तीन साल का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. शीतलहर से कांपे उत्तराखंड के पहाड़, जोशीमठ में शून्य से सात डिग्री नीचे पारा नीचे गिरा गया है. कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में राजस्थान, सीकर में शून्य से 1 डिग्री नीचे तापमान पहुंचा.