राजस्थान के अलवर में एक्साइज विभाग के दफ्तर में तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया....तेंदुए के घुसने की खबर मिलते ही कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई....दफ्तर के सभी कर्मचारी दहशत में बाहर निकल आए....इसके बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई....ये तेंदुआ दफ्तर के भीतर झाड़ियों में भागता हुआ दिखाई दिया....फिलहाल तेंदुए को पकड़ने की कोशिशें जारी है...मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है...