मुंबई के बीएमसी चुनाव की सरगर्मियों के बीच भाजपा नेता व महाराष्ट्र प्रांत के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने महानगरपालिका चुनाव और गठबंधन के बावजूद शिवसेना के साथ सियासी घमासान पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने महानगरपालिका के भीतर होेने वाले घोटाले और धांधली के लिए शिवसेना को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही कहा कि सभी लोग जांच के दायरे में आएंगे और किसी को बख्शा नहीं जाएगा.