केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से निजात दिलाने के लिए तीन तलाक बिल को शुक्रवार को लोकसभा के समक्ष रखा. इसके बाद सदन में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने तीन तलाक बिल का विरोध किया. AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह संविधान विरोधी व आर्टिकल 14 और 15 का उल्लंघन है. वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जो बिल लाया जा रहा है, वह संविधान के खिलाफ है. ओवैसी और थरूर के विरोध का जवाब देते हुए क्या कहा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने, जानने देखें अंजना ओम कश्यप की रविशंकर प्रसाद से एक्सक्लूसिव बातचीत.
Union minister Ravi Shankar Prasad speaks exclusively with AajTak after he introduced the Triple Talaq bill seeking to make instant Triple Talaq a crime punishable under the Indian Penal Code. Ravi Shankar slammed Opposition leaders Asaduddin Owaisi and Shashi Tharoor for opposing the Bill and accused them of doing vote bank politics. What logics given by Union Minister, to know Watch this video.