जिस LoC पर पाकिस्तानी सैनिक और आतंकवादी बर्बरता की हदें पार करते हैं. जिस LoC पर पाकिस्तान की तरफ से बम-गोले और मोर्टार बरसते हैं. कभी सोचा है आपने कि उस LoC पर बने गांवों में रहने वाले लोगों की जिंदगी कैसी होती है. देश के अलग अलग शहरों में अपने घरों में बैठकर आप अंदाज़ा नहीं लगा सकते कि LOC के आसपास के गांवों में लोग किस दहशत में जी रहे हैं. ये जानने और पूरे देश को बताने के लिए आजतक की टीम ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में एलओसी के आखिरी गांव का दौरा किया और पाकिस्तान की बारूदी साजिश के सबूतों वाली ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की.