दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में हॉस्टल की फीस बढ़ाए जाने के खिलाफ छात्रों ने सोमवार को संसद तक मार्च निकालने की कोशिश की, ताकि सरकार का ध्यान इस तरफ खींचा जा सके. लेकिन पुलिस ने छात्रों को बीच में ही रोक दिया. जिसके बाद छात्रों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने दिव्यांग छात्रों को बुरी तरह पीटा. आजतक से Exclusive बात की दिव्यांग छात्र शशिभूषण पांडेय ने और बताया कि उस दिन क्या हुआ.
The Delhi Police have been accused of beating up the students of Jawaharlal Nehru University and using baton-charges to control the demonstrations in New Delhi. Shashi Bhushan Pandey, one of the students, who were beaten by the police, told AajTak about what happened that day.