उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को भारी बहुमत मिलने के आसार दिख रहे हैं. इंडिया-टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल नतीजों के मुताबिक, यूपी में कमल खिल सकता है. बीजेपी न केवल सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है, बल्कि उसे पूर्ण बहमुत भी मिल सकता है.
बता दें कि 2012 चुनाव में 59.40 % प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि इस बार चुनावों में वोटिंग प्रतिशत बढ़कर 60.03% पहुंच गया. अब इंतजार 11 मार्च को होने वाली मतगणना का. आपको यह भी बता दें कि यूपी में सरकार बनाने के लिए पार्टियों को 202 सीटें हासिल करनी होंगी.