AIMIM प्रमुख और हैदराबाद लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में एक राजनीतिक रैली में कहा कि इंडिया गेट पर 95,300 स्वतंत्रता सेनानियों के नाम लिखे हैं. इनमें से 61,945 नाम या 65% मुस्लिम हैं. इंडिया टुडे AFWA टीम ने ओवैसी के दावे की जांच की.