वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से लगातार भारतीयों की एअर इंडिया के विमानों से स्वदेश वापसी कराई जा रही है. एक वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि शिकागो-दिल्ली फ्लाइट के लिए यात्रियों से तीन गुना किराया वसूला गया, लेकिन बिना कोई सीट खाली छोड़े लोगों को विमान में भर दिया गया. इस दावा का हमारी AFWA टीम ने जांच की. इस दावे की पड़ताल में हमने क्या पाया, जानने के लिए देखिए वीडियो.