भारत सरकार ने जल्द ही ई-पासपोर्ट की सुविधा देने का ऐलान किया है. हालांकि ई-पासपोर्ट आने से पहले इससे संबंधित फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फेसबुक पर डेबिट कार्ड जैसा दिखने वाले कार्ड की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसमें यह दावा किया जा रहा है कि अब भारतीयों को भी ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में वायरल हो रही तस्वीरों को फर्जी पाया है. ये वायरल तस्वीरें जल्द जारी होने वाले ई-पासपोर्ट की नहीं हैं. देखिए पूरा वीडियो.
The new e-passport is still under process but it has somehow managed to grab eyeballs on social media for all the wrong reasons. A Facebook post going viral showcases pictures of a plastic card, much similar to any debit or credit card, claiming it to be the new e-passport. For more details, watch the full video of Fact Chek.